CM भजनलाल

 *CM भजनलाल ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए 24 अफसरों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। `इनमें हाई-प्रोफाइल घूसकांड में फंसी पूर्व SDM पिंकी मीणा और तत्कालीन RAS अधिकारी पुष्कर मित्तल भी शामिल हैं।` इन दोनों के खिलाफ अब 4 साल बाद केस चलाने का रास्ता साफ हो गया है। `जिन 24 अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने अभियोजन स्वीकृति जारी की है, उसमें सुशील सिंह, नवीन माहूर, अख्तर हुसैन और अन्य 22 अधिकारी हैं।`*

टिप्पणियाँ