*विशेष सफाई अभियान के तहत जेसीबी से नालों से जमा कचरा हटाया, आज भी हटाएंगे*
*बाड़मेर*
•बाड़मेर शहर में प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में चला सफाई अभियान
जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान एवं नवो बाड़मेर के तहत प्रमुख नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जेसीबी एवं अन्य संसाधनों के जरिए नालों से कचरा निकाला गया।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार माइनिंग इंजीनियर वेदप्रकाश एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी स्वरूप शर्मा के निर्देशन में कृषि मंडी से सिणधरी चौराहा, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक पुखराज सहारण एवं राजस्व अधिकारी िजतेन्द्र पारस के निर्देशन में जिला कलेक्टर आवास से न्यायिक कॉलोनी, कोषाधिकारी जसराज चौहान एवं नगर परिषद सचिव अभिषेक शर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रेट से मल्लीनाथ सर्किल तक मुख्य नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान नगर परिषद के संसाधनों के साथ सफाई कर्मचारियों के सहयोग से नालों से कचरे की निकासी करवाई गई। इनमें से कुछ नालों की काफी लंबे समय बाद सफाई की गई। इन नालों की सफाई होने से बारिश के दौरान जल भराव की स्थिति पैदा नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार बाड़मेर शहर में प्रमुख नालों एवं मुख्य सड़क मार्गों की सफाई के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संगठनों, संस्थाओं, नागरिकों के सहयोग से 7 जुलाई तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार को नेहरू नगर पुलिया से सिणधरी चौराहा तक बाड़मेर तहसीलदार हुकमीचंद एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी लेराराम के निर्देशन में संत निरंकारी एवं नेहरू नगर फाटक से पुलिया तक सहायक निदेशक महेश कुमावत के निर्देशन में एसडब्ल्यूएमएल के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नगर परिषद को समुचित संसाधन मुहैया करवाने के निर्देश दिए गए है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें