गांवों में करोड़ों खर्च, फिर भी नहीं मिले पानी के कनेक्शन*

 *गांवों में करोड़ों खर्च, फिर भी नहीं मिले पानी के कनेक्शन*


*बाड़मेर*


जल जीवन मिशन के तहत गांवों में करोड़ों रुपए खर्च कर पानी की टंकी और पाइप लाइन बिछाई गई। टेस्टिंग भी पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद कस्बों, गांवों और ढाणियों में लोगों को नहरी पानी का कनेक्शन नहीं मिल रहा। ठेकेदार और फर्म की लापरवाही के कारण योजना अधूरी पड़ी है।


भाजपा नेता जेठूसिंह भाटी ने बताया कि गांव में उच्च जलाशय टंकी का निर्माण हो चुका है। पाइप लाइन भी बिछ चुकी है। पानी लाइन में चला कर टेस्टिंग कर ली गई है। इसके बाद भी ठेकेदार नहरी कनेक्शन नहीं कर रहे। ग्रामीणों ने बताया कि उनके नलकूपों में पहले से खारा पानी आ रहा है। ऐसे में पीने योग्य पानी की जरूरत है।


सरकार ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन शुरू किया था। इसका लक्ष्य 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से पानी पहुंचाना है। केंद्र सरकार की हर घर जल योजना के तहत फ्री में नहरी पानी देने की बात कही गई थी। लेकिन गांवों में योजना स्थानीय राजनीति की भेंट चढ़ गई है। लोग अब भी महंगे दामों पर टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं

टिप्पणियाँ