*गृह राज्य मंत्री और उद्योग राज्यमंत्री ने विमान हादसे के मृतक जयप्रकाश के घर जाकर जताई संवेदना*
बाड़मेर, 15 जून। गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म और उद्योग राज्य मंत्री श्री के.के. विश्नोई ने रविवार को अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले धोरीमन्ना के बोर चारणान निवासी जयप्रकाश के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को ढांढस बंधाया।
दोनों मंत्रियों ने स्व. जयप्रकाश के परिवार को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही हृदय विदारक और पीड़ादायक है। उन्होंने मृतक के पिता श्री धर्माराम जाट को गले लगाकर सांत्वना प्रदान की तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक आदूराम मेघवाल, प्रियंका चौधरी, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी समाजसेवी अनंतराम विश्नोई, स्वरूपसिंह खारा, बलवीर मूंढ सहित अन्य लोगों ने भी सांत्वना प्रदान की। उल्लेखनीय है कि डॉ. जयप्रकाश पुत्र धर्माराम जाट निवासी बोर चारणान अहमदाबाद में रहकर एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे l जिनका 12 जून को अहमदाबाद विमान हादसे में निधन हो गया था
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें