*बाड़मेर के रामसर में लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या*
*घर में घुसने के दौरान पकड़ा, रिपोर्ट पर मामला दर्ज; पुलिस जांच में जुटी*
*रामसर(बाड़मेर)।* रात में घर में घुसे युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर मर्डर करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। घटना बाड़मेर जिले के रामसर थाना इलाके फोजाणियों की ढाणी गांव बीती रात की है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक रात में महिला से मिलने पहुंचा था, महिला के रिश्तेदारों ने युवक की हत्या कर दी।
*2 भाइयों सहित अन्य लोगों ने की मारपीट*
पुलिस के अनुसार, तामलियार फोजाणियों की ढाणी निवासी फोटा राम (55) पुत्र मेहराराम बुधवार रात को वीरमाराम के घर जा रहा था। इस दौरान उसके परिवार के लोगों ने उसे देख लिया। वीरमाराम के भतीजे धनाराम और उसके भाई चेलाराम सहित अन्य लोगों ने फोटाराम को पकड़कर मारपीट कर दी। इससे गंभीर हालात में घायल हो गया। सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे। फोटाराम घायल हालात में वीरमाराम के घर के आगे मिला, उसे रामसर हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाकर सबूत जुटाए है।
*पुलिस ने मामला दर्ज किया*
रामसर थाने के हैड कॉन्स्टेबल खेताराम जाखड़ ने बताया- गुरुवार को मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। परिजन मृतक के भाई का इंतजार कर रहे है। उसके आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
*आरोपियों के ताऊ घर के आगे मिला मृतक*
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के ताऊ वीरमाराम का कुछ साल पहले डेथ हो गई थी। उसके घर में उसकी पत्नी और दो मासूम रहते थे। आरोपियों की घर उनसे 200 मीटर दूर ही है। बुधवार रात को मारपीट के समय घायल हालात में उसके घर के आगे ही पुलिस को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक फोटाराम शादीशुदा है। इसके दो लड़के सहित 6 बच्चे हैं। वहीं कमठा मजदूरी का काम करता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें