*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*==============================*
*1* साइप्रस ने PM मोदी को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा, अब तक 21 देश कर चुके सम्मानित; थोड़ी देर में मोदी G7 में हिस्सा लेने कनाडा रवाना होंगे
*2* 'यह युद्ध का युग नहीं', पश्चिम एशिया और यूरोप में जारी संघर्ष पर बोले प्रधानमंत्री मोदी
*3* अहमदाबाद विमान हादसा- रूपाणी का शव परिवार को सौंपा गया, आज राजकोट में अंतिम संस्कार होगा; अब तक 99 शवों की पहचान हुई
*4* सीजफायर विवाद के बाद कल एक मंच पर होंगे ट्रंप और पीएम मोदी... क्या जी-7 में होगी दोनों नेताओं की मुलाकात?
*5* जनगणना का नोटिफिकेशन जारी, पहला फेज अक्टूबर-2026 से चार राज्यों में; बाकी राज्यों में 1 मार्च 2027 से
*6* एअर इंडिया का विमान हॉन्गकॉन्ग लौटा, तकनीकी खराबी बताई गई, कल भी दो एयरलाइंस की उड़ानें लौटी थीं; तीनों बोइंग ड्रीमलाइनर
*7* ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का छलका दर्द, सरकार को भेजा मैसेज- 'तीन रातों से सोए नहीं हैं...'
*8* कोरोना से लगातार दूसरे दिन 10 से ज्यादा मौतें, जबलपुर में डिलीवरी के बाद महिला की जान गई; देशभर में 7264 एक्टिव केस
*9* बिहार -भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, 15 घायल, पिकअप से आ रहे थे, हाईवे पर ब्लास्ट कर गया टायर
*10* अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 महिलाओं की मौत, शव ऐसे जले कि पहचानना मुश्किल, टीन पर रखकर गत्ते से ढका; 9 गंभीर
*11* 14 महीने के निचले स्तर पर आई थोक महंगाई, मई में ये 0.39% रही, खाने-पीने के सामान की कीमतों में कमी आई
*12* सेंसेक्स 677 अंक चढ़कर 81,796 पर बंद, निफ्टी में भी 227 अंक की तेजी रही; बैंकिंग और IT शेयर्स में रही ज्यादा बढ़त
*13* ईरान बोला- विदेशी नागरिक देश छोड़ सकते हैं, बॉर्डर खुले, लगभग 10 हजार भारतीय फंसे; ईरान का इजराइल पर सबसे बड़ा अटैक, 8 की मौत
*14* 16 राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, राजस्थान के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट; MP में 24-48 घंटे में मानसून की एंट्री संभव
*=============================*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें