चौहटन न्यूज* *मनीष माहेश्वरी*

 *चौहटन न्यूज* 

*मनीष माहेश्वरी* 

चौहटन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई बैठक का हुआ आयोजन 

बैठक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई संपन्न

जिसमें विभाग संयोजक कर्णपाल सिंह कोटड़ा का रहा प्रवास 

विभाग संयोजक कर्णपाल सिंह कोटड़ा ने अभाविप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महाविद्यालय की समस्याओ तथा उनके समाधान को लेकर की विस्तृत चर्चा और आगामी कार्यक्रमो के बारे में दी जानकारी 

बैठक में चौहटन के भाग संयोजक दीपक डगला, नगरमंत्री महेश माहेश्वरी, नगर सहमंत्री खुमाना राम, रामेश्वर चौधरी, मोती सिंह राजपुरोहित, कुलदीप सिंह, तेजपालसिंह, श्रवण सिंह, पवनी, रिंकू, आदि सहित कई कार्यकर्ता रहे उपस्थित

टिप्पणियाँ