*बेटियां सपने पूरे करने के लिए पढ़ाई बीच में ना छोङे- रूमा देवी*
*बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह में गाँव की बेटियों को मिला सम्मान*
*गडरारोङ की बेटियाँ हस्तशिल्प में कैरियर बनाने हेतु हुई प्रेरित*
*गडरारोङ, बाड़मेर*-शिक्षाविद स्व. लालू राम पंवार व्याख्याता की 7 वीं पुण्यतिथि का आयोजन बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के रूप में रामदेव शिक्षण एवम सेवा संस्थान गडरा रोड़ में किया गया। मुख्य अतिथि रूमा देवी ने कहा कि बेटीयां अपनी शिक्षा को बीच में ना छोङें, चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यूं ना हो। शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करे। गडरारोड हस्तशिल्प का प्रमुख केन्द्र है इसलिए बेटियों को मार्केटिंग व डिजाइनिंग में कैरियर बनाकर परम्परागत कला को आगे बढा सकती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती डेमी देवी गडरा रोड़ ने स्व.श्री लालू राम के जीवन के बारे में और उनके बालिका शिक्षा में योगदान के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रूमादेवी ने बालिका शिक्षा, स्वरोजगार , आत्मनिर्भरता और हस्तकला के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में सरपंच डेमी देवी,हेमलता अध्यापिका,कविता बालाच ग्राम विकास अधिकारी, लक्ष्मी बोचिया अध्यापिका, नीलम अध्यापिका ने भी बालिका शिक्षा के बारे में बताया।
मोतीराम जयपाल महासचिव ने संस्थान और लालू राम जी के जीवन के बारे विस्तार से बताया।
रामदेव शिक्षण एवम सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोविंद राम , पीरा राम पूर्व सरपंच, नखतमल अध्यक्ष मेघवाल समाज कर्मचारी कल्याण समिति गडरारोड़ , नारायण दास पंवार,नारायण परिहार व्याख्याता, रमेश जी सेजू व्याख्याता, अर्जुनराम चौहान , रिडमल राम रोहिडी , उतमाराम मेघवाल, पूनाराम, गेमरलाल पंवार , मानप्रकाश पंवार , शंकरलाल, ताराराम, प्रताप जयपाल, गुलाबचंद, पवन वणल , ज्ञानाराम , राजूराम और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कक्षा बारहवीं और दशवीं में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। स्व.श्री लालू राम के परिवार द्वारा श्री रामदेव शिक्षण एवं सेवा संस्थान को वाटर कूलर भेंट किया गया। कार्यक्रम में रेखा और हेतल ने भजन की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन नीलम और ललिता ने किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें