तेल और गेस प्लांट का गेट तोड़ने का प्रयास:कर्मचारियों बाहर निकले से रोका और धमकाया, पुलिस ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार*

 *तेल और गेस प्लांट का गेट तोड़ने का प्रयास:कर्मचारियों बाहर निकले से रोका और धमकाया, पुलिस ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार*


*बाड़मेर*


फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

बाड़मेर जिले की आरजीटी पुलिस ने वेदांता ऑयल और गैस प्लांट में तोड़फोड़ और कर्मचारियों को मारपीट की धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपी जसराम के खिलाफ मारपीट व शराब तस्करी के 7 मामले दर्ज है।


पुलिस के अनुसार जालोर भीनमाल निवासी वीरेंद्र सिंह ने 16 जून को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि रागेश्वरी गैस ट्रर्मिनल में आर.एस. सिक्योरिटी सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत हूं। तहसील नोखड़ा के गांव खारकी बेरी धोलानाडा में बीसीपी 1ए कामेश्वरी 1 में वेदांता आयॅल एवं गैस का प्लांट तैयार हो रहा है। कार्य के दौरान प्लांट पर एक बिना नंबर की काले शीशे की कैंपर गाडी में सवार होकर जीवराज पुत्र पेमाराम कलवानिया, जसराज पुत्र खरताराम भांभू, हनुमानराम उर्फ हरीश पुत्र जसाराम निवासी खारकी बेरी व हेराजराम निवासी रामदेरिया ने कैंपर गाडी से प्लांट के मुख्य गेट को टक्कर मारकर का तोड़ने का प्रयास किया। साथ ही रिंग की टीम के लोगों को बाहर जाने से रोक दिया। कर्मचारियों को मारपीट करने की धमकियां दी गई।


आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया- इंडस्ट्रियल इकाइयों के कार्य में बाधा, उत्पात करने वाले आरोपियों के खिलाफ टीम बनाई गई। टीम ने सूचना और तकनीकी मदद से आरोपी जसराम पुत्र खरताराम, हनुमानराम उर्फ हरीश पुत्र जसाराम दोनों निवासी खारकी बेरी और हेराजराम पुत्र श्यामाराम निवासी निंबासर नाडी रामदेरिया को डिटेन किया गया। पूछताछ कर उसको गिरफ्तार किया गया। आरोपी जसराम के खिलाफ मारपीट व शराब तस्करी के 7 मामले और आरोपी हनुमानराम उर्फ हरीश के खिलाफ 2 मामले दर्ज है। कार्रवाई में एएसआई रमेश कुमार, हैड कांस्टेबल पूनमचंद, मूलसिंह, कांस्टेबल रामचंद्र बेनीवाल, जोगाराम, पदमाराम शामिल रहे

टिप्पणियाँ