ट्रैक्टर चोर को पुलिस ने 20 दिन बाद दबोचा:बाड़मेर जिले की चौहटन पुलिस ने जब्त किया वाहन; आरोपी से पूछताछ जारी*
*ट्रैक्टर चोर को पुलिस ने 20 दिन बाद दबोचा:बाड़मेर जिले की चौहटन पुलिस ने जब्त किया वाहन; आरोपी से पूछताछ जारी*
*बाड़मेर*
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बाड़मेर जिले की चौहटन पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर का को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चुराया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस चोर से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। टीम ने ऑपरेशन खुलासा के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार चौहटन सांवलोर हरजीयाणियों की ढाणी निवासी गिरधारीराम पुत्र हनुमानराम ने 23 मई को थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि मेरे घर के आगे खड़े ट्रैक्टर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस ने चोर की निशानदेही पर ट्रैक्टर बरामद किया।
चौहटन थानाधिकारी राजूराम ने बताया- ट्रैक्टर चोरी स्थल का मौका मुआयना किया। मौके से सबूत जुटाए। थाना स्तर पर टीम बनाकर जिले में नाकाबंदी करवाई गई। एएसआई पाबूराम मय टीम ने तकनीकी व सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
संदिगध चिमाराम पुत्र मंगलाराम निवासी सारला बाखासर को डिटेन कर पूछताछ करने पर आरोपी चिमाराम ने गांव सांवलोर से रात में ट्रैक्टर चोरी करना कबूल किया। टीम ने आरोपी की निशानदेही पर चुराया ट्रैक्टर बरामद कर लिया। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है। कार्रवाई कॉन्स्टेबल रमेश कुमार, तगाराम, देवाराम और ओमप्रकाश शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें